माननीय राज्यपाल को मांग पत्र सौंपते हुए – हरिकृष्ण हैरी ठाकुर

    0
    5
    Governor-kangra-bollywood-shimla-tatkal-samachar
    Handing over the demand letter to the Hon'ble Governor - Harikrishna Harry Thakur
    माननीय राज्यपाल जी को मांग पत्र सोप्ते हुए तथा मुख्य विषय पर  विस्तार पूर्वक बताते हुए हरिकृष्ण हैरी ठाकुर सचिव उत्तर भारत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) नेसोशल मीडिया द्वारा वीडियो दृश्य जिसको देख कर हृदय पर बहुत ठेस पहुंची है 

    हरिकृष्ण हैरी ठाकुर ने कहा कि यह दृश्य देव भूमि हिमाचल के माता बगलामुखी मंदिर डिस्ट्रिक्ट कांगड़ा के मंदिर के स्थान की थी, जिसमें बॉलीवुड के अदाकार गोविंदा तथा उनकी पत्नी और मंदिर के प्रबंधक पुजारी मंदिर के एरिया तथा या कमरे में नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे थे जो कि गाना भी गोविंदा द्वारा उनकी फिल्म का था (अंखियों से गोली मारे)और इसमें सभी प्रबंधक तथा पुजारी भी थिरकते नजर आ रहे हैं थे l इस तरह की घटना लगातार सनातन धर्म को बदनाम करने का कार्य करती है तथा सभी सनातनीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु कार्य को अंजाम देना है l

    इसी संदर्भ में माननीय राज्यपाल जी को मांग पत्र सौंपा तथा उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए और विश्वास दिलाया कि जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा l

    माननीय राज्यपाल जी ने भी कहां की मैंने भी यह वीडियो देखा है तथा उन्होंने  विस्तार पूर्वक इस पर चर्चा भी की कि यह दृश्य मंदिर के अंदर की तथा या बाहर की मंदिर के किसी भी भाग अर्थात एरिया की हो मगर यह गलत है तथा उन्होंने यह भी कहा कि यह ADC कांगड़ा से इस इस घटनाक्रम के बारे में बात करेंगे और इस पर पूरी जांच के आदेश दिए जाएंगे और ऐसी घटना वर्तमान में ना हो इस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही भी की जाएगी

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here