Himachal Pradesh: Departmental examinations will be held from May 17 to 25
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार के विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं 17 से 25 मई, 2021 तक आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी (अधीक्षक ग्रेड-प्प् व वरिष्ठ सहायक) तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षकों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों/सहायक अभियन्ताओं के लिए निर्धारित डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
प्रवक्ता ने कहा कि केवल पेपर नम्बर-1 वित्तीय प्रशासन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मण्डी और राजकीय महाविद्यालय, संजौली, शिमला में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला में आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जो अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हंै वे अपने आवेदन पत्र आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर 1 से 30 अपै्रल, 2021 तक भर सकते हैं। प्रार्थियों द्वारा किए गए आवेदन तभी माननीय होंगे जब उन्हें विभाग द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। विभागध्यक्ष प्रार्थियों द्वारा किए गए आवेदनों को 7 मई, 2021 तक अनुमोदित कर पाएंगे। इसके उपरान्त विभागाध्यक्ष की विंडों स्वतः ही बन्द हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमेटिड के अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र पहले की भंाति दिए प्रपत्र पर दिए जाएंगे। परीक्षा की समय सारणी व आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी हिप्पा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in. पर उपलब्ध है।
जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष…
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय…
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…