चंबा में एक ही मोहल्ले में 16 केस, सूबे में कुल मामले 2900 पार

0
11

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों की संख्या 2900 पार कर गई है. बुधवार को 47 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. इसमें चंबा (Chamba) में 17, सोलन में 8, सिरमौर-ऊना में 6-6, हमीरपुर और कांगड़ा (Kangra) में 4-4 और शिमला (Shimla) में 2 मामले आए हैं. अहम बात है कि चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ले में एक साथ 16 कोरोना मरीज आने से हड़कंप मच गया है.

चंबा में हड़कंप मचा
चंबा में एक अन्य मामला द्रड्डा गांव से रिपोर्ट हुआ है. चंबा प्रशासन ने शहर के आठ वार्ड को सील कर दिए गए हैं. हालांकि, मोहल्ले में इतने मामले आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. मरीजों के यात्रा इतिहास को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. दो दिन पहले चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए पचास लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

सोलन में भी स्थिति चिंताजनक
सोलन में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. उपमंडल अर्की और बद्दी में कोरोना के ये मामले रिपोर्ट हुए हैं. पलोग और रोहांज जलाणा पंचायत में छह नए मामले आए हैं. क्षेत्र में पुरोहित का काम करने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है.

ऊना में मां और बेटी समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव
ऊना में मां और बेटी समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. हरोली उपमंडल के पंजावर से 40 वर्षीय महिला और उसकी 18 वर्षीय बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई है. गगरेट के दौलतपुर चौक का 35 वर्षीय व्यक्ति उत्तर प्रदेश से लौटा था. गगरेट के पिरथीपुर का 27 वर्षीय सेना का जवान सियाचिन से लौटा है. अंब उपमंडल के धारु नैहरियां का निवासी 37 वर्षीय सेना का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है, जो वहदिल्ली से लौटा है. वहीं, सिरमौर में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं. सभी मामले पांवटा क्षेत्र के हैं.

कांगड़ा जिले का हाल
कांगड़ा में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं. ज्वालामुखी के गगलोई गांव का एक 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है. 28 जुलाई को लेह से लौटा 33 वर्षीय सेना का जवान भी पॉजिटिव है. डाडासीबा के चनौर का 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव हुआ है. यह 28 जुलाई को मुंबई से आया था. शाहपुर के बोह गांव का 22 वर्षीय युवक पश्चिम बंगाल से लौटा था, वह भी संक्रमित मिला है.

शिमला में दो केस
शिमला सहित जिले में दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एक व्यक्ति ढली में पॉजिटिव आया है. टिक्कर का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.हिमाचल प्रदेश में कुल मामले 2916 हो गए हैं. यहां पर एक्टिव केस 1114 हैं. वहीं, 1762 मरीज ठीक हुए हैं. 12 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को 52 लोग ठीक भी हुए हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here