Himachal Lok Sabha Election result : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों में सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

0
71
Himachal lok shabha election 2024-tatkal samachar
Himachal Lok Sabha Election Results: Counting of four blocks and six blocks of Himachal Pradesh is underway. In the latest trends, BJP candidates have a huge lead over all the parties.

लाहौल स्पीती से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने लहराया जीत का परचम

लाहौल स्पीती से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने लहराया जीत का परचम
लाहौल स्पीती में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राम लाल मारकंडा को 1960 वोटों के अंतर से हराया. लाहौल स्पीती से बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर को महज 3049 वोट मिले.

सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. उतरा चढ़ाव से भरे इस काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह ने सुजापुर उपचुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजिंदर राणा को 2 हजार 440 वोट के अंतर से हरा कर जीत का परचम लहराया.

पीएम मोदी के चेहरे लड़ा गया लोकसभा चुनाव- कंगना रनौत

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. ताजा रुझान के मुताबिक, कंगना रनौत, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह 71 हजार 978 वोट से आगे हैं. इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ गया है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की साक उनकी गारंटी और जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास का नतीजा है कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

अनुराग ठाकुर के समर्थकों ने बीजेपी ऑफिस के बाहर मनाया जश्न

हमीरपुर लोकसभा सीट हार जीत को लेकर बहुत हद तक स्थिति स्पष्ट हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतपाल रायजादा से 1 लाख 77 हजार 377 वोट से आगे चल रहे है. वहीं अब हमीरपुर में बीजेपी कार्यलय पर अनुराग ठाकुर की संभावित जीत को लेकर जश्न शुरू हो गया है. इस दौरान अनुराग ठाकुर के समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

उपचुनाव में 4 सीट पर कांग्रेस और दो पर बीजेपी की बढ़त

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में काउंटिंग अपने अंतिम दौर में है. सभी 6 विधासनसभा सीटों पर हार जीत को लेकर स्थिति कमोबेश स्पष्ट हो गई है. ताजा रुझानों के मुताबिक, धर्मशाला में 10 में से 8 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा और बड़सर में 12 में 11 राउंड की काउंटिंग के बाद इंद्र दत्त लखनपाल ने बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तहर लाहौल स्पीती, सुजानपुर, गगरेट और कुटलैहड़ सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है. 

लाहौल स्पीती उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय?

हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग अपने अंतिम चरण में हैं. लाहौल स्पीती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा जीत के करीब हैं, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम लाल मारकंडा से 1786 वोटों से आगे हैं. 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here