हिमाचल कैबिनेट : राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी और राजेंद्र गर्ग ने मंत्रीपद की शपथ ली.

    0
    0

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार में एक साल बाद कैबिनेट विस्तार हो गया है. शिमला में गुरुवार को राजभवन में 11 बजकर 15 मिनट पर 3 नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है. कांगड़ा के नुरपूर से विधायक राकेश पठानिया, सिरमौर के पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग ने मंत्री पद की शपथ ली है.

    हिमाचल कैबिनेट की बैठक गुरुवार को होटल पीटरहॉफ में दोपहर 12 बजे के बाद होगी. बैठक में मुख्यमंत्री और पुराने मंत्रियों के अलावा नए मंत्री भी शामिल होंगे. बैठक में अनलॉक-थ्री की गाइडलाइंस पर भी चर्चा होगी.

    मुख्य सचिव अनिल खाची ने कार्यवाही का संचालन किया। कोरोना के चलते पचास से कम लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन ने 41 मेहमानों को ही कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा था। इसके बाद भी 30 से भी कम मेहमान कार्यक्रम में पहुंचे थे।

    इनमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री गोविंद ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, राज्य मानव अधिकारी आयोग के अध्यक्ष पीएस राणा, मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र चौहान, डीजीपी संजय कुंडू समेत कई अधिकारी शामिल थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here