Hamripur News : हमीरपुर की आर्थिकी को बल दे सकता है दुग्ध उत्पादन: अमरजीत सिंह

0
18
Hamirpur:- Amarjeet- Singh-himachal-pradesh-hamirpur-tatkal-samachar
Milk production can boost the economy of Hamirpur: Amarjeet Singh

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने तथा पशुपालकों को दूध के अच्छे दाम सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग और मिल्क फैडरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
 इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर में दुग्ध उत्पादन की काफी अच्छी संभावनाएं हैं और इससे जिला की आर्थिकी को बल मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पशुपालकों को गाय और भैंस के दूध के उच्चतम दाम प्रदान करने की दिशा में तेजी से कार्य आरंभ कर दिया है। कांगड़ा जिले के ढगवार में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जा रहे अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र से जिला हमीरपुर के पशुपालकों को भी काफी लाभ होगा। https://tatkalsamachar.com/kinnour-news-deputy-commissioner-kinnaur/इसको देखते हुए जिला में अधिक से अधिक लोगों को दुग्ध उत्पादन से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा तथा जिला में प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन को 2.25 लाख लीटर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


  उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2018-19 में हुई गणना के अनुसार जिला में 19,789 गाय और 97,246 भैंसें थीं। एक सर्वे के अनुसार जिला में इस समय प्रतिदिन लगभग 1.90 लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। अब जिला में एक सितंबर से पशुओं की गणना आरंभ कर दी गई है,https://www.youtube.com/watch?v=MeZvwxd-eNo&t=485s जिसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।  


 उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग और मिल्क फैडरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों, स्वयं सहायता समूहों और सहकारी सभाओं को पशुपालन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ इन स्वयं सहायता समूहों, सहकारी सभाओं और आम पशुपालकों को उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं की जानकारी प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर शिविर आयोजित करें।
 बैठक में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अजय सिंह, सहायक निदेशक डॉ. देवेंद्र कतना, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. सोनी और डॉ. हितेश ने जिला में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक व्यापक कार्य योजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, सहायक पंजीयक वीना भाटिया और मिल्क फैडरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here