Hamirpur News :  

0
14
unity-and-integrity-Himachal-Pardesh-Hamirpur
It is the duty of every Indian to maintain the unity and integrity of the country:- Rajiv Rana

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने ग्राम पंचायत धमरोल मे आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा को सलामी दी और ध्वजारोहण किया,  राजीव राणा ने उपस्थित जनता को अपने सम्बोधन में शाहिदों को श्रधांजली देते हुये कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखना हर भारतीय का कर्तव्य आज जो हम आज़ाद भारत में खुली सांस ले रहे हैं, ये देश के वीर बलिदानीयों के कारण है, हमे उनकी कुर्बानी को हमेशा स्मरण रखना चाहिये, आज आज़ाद भारत भी कुछ गलत कुरीतियों के वश में हो रहा है ,जिससे हम सबको मिलकर आज़ादी दिलानी है ।

राजीव राणा ने कहा कि देश में जिस प्रकार नशा बढ़ रहा है,युवा पीढ़ी को खोखला कर दिया है, हमे जनता को पर्यावरण को बचाने की ओर जागरूक करना होगा,वर्तमान  मे हमें जलससाधनों को बचाने को जोर देना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को कुछ छोड़ कर जायें, 

आज प्रदेश में सुख की सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को आर्थिक गुलामी से निकालने के प्रयास किया जा रहा है, https://tatkalsamachar.com/shimla-news-promote-tourism/ युवाओं के प्रति संवेदनशील सोच को लेकर उनके लिये रोज़गार,स्वरोज़गार के अवसर निकाले जा रहे हैं, माताओं, बहनों को स्वाब्लंबी बनाने के लिये इन्दिरा गाँधी प्यारी बहना योजना,रीढ़ की हड्डी कर्मचारी भाईयों को ओल्ड पेंशन स्कीम,आदि योजनों को धरातल पर उतार कर प्रदेश को आर्थिक गुलामी से निकाला जा रहा है।

धमरोल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन ज़िला परिषद सदस्य राज कुमारी की अध्यक्षता में हुआ,कार्यक्रम में बिशेष तौर पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक पवन चौधरी उपस्थित  रहे,और युवा कांग्रेस से जगदेव चंद ,विशाल, विनय ठाकुर ,मनजीव ठाकुर , कार्तिक ,अभिषेक आदि मौजूद रहे,

राजीव राणा व उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी, https://youtu.be/9uQQJPXgSSM?si=8UBm_AVn09L6WluR और पौधारोपण भी किया जिसमें एक पौधा मां के नाम ,एक परिवार के नाम ,और एक देश के शहिदों के नाम पौधा हर पदाधिकारी ने लगाया ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here