Hamirpur :  नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा हमीरपुर बी एड कॉलेज  में भाषण  प्रतियोगिता एवं संघन स्वयसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन करवाया

    0
    2
    Hamirpur-Congress-Bjp-Election-Tatkalsamachar
    Nehru Yuva Kendra Hamirpur organized speech competition and consolidation volunteer nomination program at Hamir B.Ed College

    नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा हमीर बी एड कॉलेज  में भाषण  प्रतियोगिता एवं संघन स्वयसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य शिवाली राणा रहे । प्रतियोगिता में बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया । वक्ताओं ने युवा शक्ति के ऊपर अपने विचार रखे, किस प्रकार युवा राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं, https://www.tatkalsamachar.com/shimla-congress-president-mp/ और आज का युवा किस ओर जा रहा है, किस प्रकार से युवाओं को प्रेरित किया जा सकता है । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजना देवी, द्वितीय आर्या ठाकुर तथा तृतीय दीक्षा ने ग्रहण किया । विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य शिवाली राणा ने नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद किया । नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक शशि पाल ने उपस्थित युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्थापना और संगठन के मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया । नेहरू युवा केंद्र संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं का व्यक्तित्व विकास कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित करना है । साथ ही सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया की भारत देश में अथाह युवा ऊर्जा को सकारात्मक की तरफ ले जाना समय की जरूरत है  जिसके लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संघंन् स्वय सेवी नमाकांन् कार्यक्रम का कार्यन्वंत  किया जा रहा है जिसका मुख्य उदेशय युवाओ को स्व्य प्रथम से सामाजिक सरोकर के कार्यो के कयों में शामिल करना है ताकि युवा अपनी सहभागीता  से राष्ट्  निर्माण की गतिविधियों मे शामिल हो सके।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here