Hamirpur : बनाल में लोगों को बताईं स्वरोजगार योजनाएं, कौशल विकास निगम ने आयोजित की कार्यशाला

    0
    9
    Himachal-Pradesh-Hamirpur-Tatkal-samachar-self-employment-schemes
    Self-employment schemes were told to the people in Banal, Kaushal Vikas Nigam organized a workshop

    हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने बीते दिन यानि सोमवार को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत बनाल में ‘संकल्प’ स्कीम के तहत एक कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में निगम के प्रतिनिधियों, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), कृषि विभाग, बागवानी विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आईटीआई सुजानपुर, एमजीएनएफ, जिला रोजगार कार्यालय और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की।


       इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी मनदीप कुमार, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अजय कतना, आरसेटी के संजय कुमार, बीडीओ कार्यालय सुजानपुर के अतुल शर्मा, जेएसएस हमीरपुर से प्रतीक सोनी, कौशल विकास निगम के अश्वनी कुमार और आशा संदल, जिला रोजगार कार्यालय के अनीष जसवाल, आईटीआई सुजानपुर के रणजीत सिंह, कौशल विकास मंत्रालय से संबद्ध एमजीएनएफ के अधिकारी सुधांशु और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने भी भाग लिया। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-gradual-development/

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here