हमीरपुर : नागरिक अस्पताल टौणी देवी को समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

0
11
Tatkal Samachar
Hamirpur: Covid Health Center dedicated to Civil Hospital Touni Devi, Deputy Commissioner inspected

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत कोविड केंद्रों में बिस्तर क्षमता को और सुदढृ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिक अस्पताल टौणी देवी को समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) बनाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस डीसीएचसी की क्षमता 50 बिस्तरों की होगी। डॉ. सुनील वर्मा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

आज बुधवार को उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल टौणी देवी पहुंचकर वहां प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर यहां प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में स्थापित कोविड केंद्रों में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के साथ ही अन्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, उपमंडलाधिकारी (ना.) डॉ. चिरंजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री एवं डीसीएचसी के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा भी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here