गुजरात के भरूच ज़िले के दहेज इंडस्ट्रियल एस्टेट में यशस्वी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार दोपहर में उत्पादन प्रक्रिया के दौरान अचानक धमाका हुआ और उसके बाद यूनिट में आग लग गई.
इस हादसे में कम से कम पाँच लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कंपनियों की कांच भी टूट गए थे. कंपनी में लगी आग का धुंआ दूर-दूर तक दिख रहा था. आग पर क़ाबू पाने के लिए कम से कम 12 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया.
जिलाधिकारी एमडी मोडिया ने कहा, “यशस्वी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के एक टैंक में दोपहर 12 बजे हुए धमाके में पाँच लोगों की मौत हुई है जबकि 57 लोग घायल हुए हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि प्लांट के समीप के दो गांवों के क़रीब 4800 लोगों को गांव से हटाया गया है.