देश भर में कैसे मनाया जाएगा 15 अगस्त, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

    0
    6

    देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमितों की तादाद 12 लाख के पार पहुंच चुकी है. संक्रमण रोकने के उपाय नहीं सूझ रहे. ऐसे में अब स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व भी करीब आ रहा है. कोरोना के साए में ही स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. गृह और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी लाल किले का दौरा भी कर चुके हैं.

    देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाया जाएगा, इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा. सीटिंग अरेंजमेंट में भी दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. कोरोना से लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख मंत्र होने के चलते इस बार के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here