ऋषिकेश में खतरे के निशान तक पहुंची गंगा…

0
9

ऋषिकेश. पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर अब गंगा के जल स्तर पर दिखने लगा है. ऋषिकेश में गंगा वार्निंग लेवल के करीब बह रही है. पहाड़ों में बारिश से देहरादून, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में सभी बरसाती नदियां उफान पर है जिसका सीधा असर गंगा के जलस्तर पर पड़ना शुरू हो गया है. लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर के चलते ऋषिकेश के प्रमुख घाटों पर पानी ऊपर तक आ गया है.

हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में गंगा के बढ़े जल स्तर पर एक बार फिर तटीय इलाकों पर रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत शुरू हो गई है. टपकेश्वर में तमसा नदी, डोईवाला-ऋषिकेश में सुसवा नदी और सौंग नदी उफान पर है. इन नदियों का सारा पानी गंगा में मिल रहा है जिसके चलते मैदानी इलाकों में हालात बिगड़ने की स्थिति बन गई है.

प्रशासन सारी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं लोगों से गंगा के बढ़ते जलस्तर में स्नान न करने और तटों पर रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील कर रही है. सुबह सुसवा नदी में आए अचानक पानी की वजह से डोईवाला में ग्रामीणों के मवेशी बीच में फंस गए. कुछ देर बाद नदी की तेज धारा में मवेशी बहने लगे और बहते हुए किनारे लगे. दरअसल नदी के पार राजाजी नेशनल पार्क का इलाका है और उसके साथ लगता हुआ ग्रामीण क्षेत्र का खेती वाला भाग है जिसके चलते फसल बहने का डर बना हुआ है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here