पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़: अजीत जोगी को दिल का दौरा.

0
92

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह नास्ते के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्ज महसूस हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस दौरान उनकी पत्नी रेणु जोगी साथ में मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें तत्काल एक अस्पताल लाया गया। उन्हें सघन चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here