नशे में बस ड्राइवर ने रौंदा पैदल घर जा रहे 6 मजदूरों को !

0
5

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार देर रात 6 मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदूरों को कुचलने वाले रोडवेज बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि बुधवार रात करीब 10.30 बजे रोहना टोल की तरफ आ रही रोडवेज बस आ रही थी. बस का ड्राइवर नशे में था और बस को तेजी व लापरवाही से चला रहा था. उसने पैदल घर जा रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर घायल हो गए हैं. दो की हालत गंभीर है.

मरने वाले बिहार के पटना, गोपालगंज, भोजपुर के रहने वाले हैं. यह लोग पंजाब में काम करते थे और पैदल ही अपने घर लौट रहे थे. इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here