डोनाल्ड ट्रंप अपने ही घर में इस गंभीर चुनौती से कैसे घिर गए.

0
12

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर पहले से ही आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, अब इन प्रदर्शनों को क़ाबू करने के लिए फ़ेडरल पुलिस को भेजने के उनके फ़ैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं.

कोरोना के अलावा एक काले युवक जॉर्ज फ़्लायड की मौत ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. अमरीका के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों को कोरोना काल में भी वे नहीं रोक पाए हैं.

अमरीका के कई शहरों में प्रदर्शनकारी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं और उन्होंने कई चौक-चौराहों पर क़ब्ज़ा कर रखा है.

अब डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि वो फ़ेडरल पुलिस को इन शहरों में भेज सकते हैं. इनमें से कई प्रांतों में डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में है.

ट्रंप ने शिकागो और न्यूयॉर्क का ख़ास तौर से ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि इन शहरों में उदारवादी डेमोक्रेट्स कार्रवाई करने से डरते हैं.

उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे ओरेगॉन में फ़ेडरल पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. पोर्टलैंड में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहे हैं.

हालांकि स्थानीय अधिकारी ये कहते हैं कि इन पुलिस अधिकारियों के कारण स्थिति और बिगड़ रही है

कई प्रांतीय नेताओं ने मांग की है कि फ़ेडरल पुलिस को यहाँ से हटाया जाए, क्योंकि स्थिति और बिगड़ रही है और चुनावी साल में ये एक राजनीतिक स्टंट है.

सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने क़ानून और व्यवस्था बहाल करने की बात दोहराई.

उन्होंने कहा कि इन शहरों में स्थिति बिगड़ने नहीं दी जा सकती है.

ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी, शिकागो, फ़िलाडेल्फिया, डेट्रॉइट, बाल्टीमोर और ओकलैंड का नाम ख़ास तौर से लिया.

उन्होंने कहा, “हम अपने देश में ऐसा नहीं होने दे सकते हैं. इन सभी जगहों पर लिबरल डेमोक्रेट्स का शासन है.”

मई में जॉर्ज फ़्लायड की मौत के बाद पोर्टलैंड में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. दो सप्ताह पहले इस शहर में फ़ेडरल पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. ट्रंप ने इस फ़ैसले की सराहना की.

लेकिन हाल के दिनों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ा है और यहाँ से उन्हें हटाने की मांग भी तेज़ हुई है.

दूसरी ओर ट्रंप का कहना है कि ओरेगॉन के गवर्नर और पोर्टलैंड के मेयर और अन्य इन अराजकतावादियों से डर गए हैं. ट्रंप ने कहा कि इसी कारण वे सहायता नहीं करना चाहते.

ट्रंप ने फ़ेडरल पुलिस अधिकारियों की सराहना की और कहा कि उन्होंने कम समय में बेहतरीन काम किया है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here