तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा में अब जनता के मुद्दे ही नहीं गूंजेंगे, बल्कि इस परिसर में पर्यटक और आम लोग घूम भी सकेंगे। धौलाधार पहाड़ियों की गोदी में बने प्रदेश विधानसभा परिसर के द्वार अब पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है। इतना ही नहीं पूरे साल में करीब एक हफ्ता ही विधानसभा के लिए इस्तेमाल होने वाले इस परिसर में विभिन्न कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जायेगा। हिमाचल विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा परिसर को पर्यटकों के लिए खोलने पर पहले भी चर्चा हो चुकी है। आगामी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की कमेटी इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे सकती है। हिमाचल विधानसभा के तपोवन परिसर में शीतकालीन सत्र के अलावा पहली बार कार्यशालाओं का आयोजन हो सकेगा। इससे पूर्व शिमला विधानसभा परिसर में उत्तर भारत के राज्यों के विधायकों और सचिवों की कार्यशाला हो चुकी है।