धर्मशाला : वज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन कोरोना महामारी के नाम

0
19
Vajreshwari-temple-kangra-dharamshala-news
Dharamshala: Officers and employees of Vajreshwari temple Kangra paid 1 day salary in the name of corona epidemic

आज वज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के अधिकारियों व  सभी कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन  कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में सहायता स्वरूप एसडीम कांगड़ा के समक्ष भेंट किया।इनके द्वारा कुल 33696/-  रुपए की कुल राशि चेक के माध्यम से एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा के समक्ष कोरोना महामारी से लड़ाई में सहायता स्वरूप दी गई।एसडीम कांगड़ा ने इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है।

जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। यही समय है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति मानवता की एक मिसाल पेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद को इस समय उचित सहायता मिलनी बहुत आवश्यक है और यह तभी संभव है जब हम  समाज के लिए अपना दायित्व समझें, और आगे आकर प्रत्येक जरूरतमंद की सहायता करें। इस मौके पर  मंदिर परिसर के अधिकारी दलजीत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार व उनके अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

3 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 01 जून- सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी.जदरांगल-टंग फीडर की आवश्यक मरम्मत व उचित रखरखाव के कारण टंग, टंग बाजार, मछां, तरंगा, सालिग, कंड-करिदयाना, जुहल इत्यादि क्षेत्रों में 3 जून, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here