मंडी :कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत युद्धस्तर पर तैयारियों को दें अंजाम – अरिंदम चौधरी

0
6
Deputy Commissioner Mandi Arindam Chaudhary
Possibility of third wave of Corona, asked to carry out preparations

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इससे पूरी मजबूती से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों को अंजाम देने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना की मजबूती व क्षमता निर्माण के साथ ही संसाधन जुटाने से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्धारित समयसीमा में काम करें।
वे जिला में कोरोना की स्थिति और तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत इससे प्रभावी तरीके से निपटने की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला में ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और आईसीयू सुविधा को और मजबूत बनाने को कहा। उन्होंने सभी जरूरी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, वैंटीलेटर व आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए काम करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिस भी साजो सामान की जरूरत है, उसके बारे में तुरंत बताएं, वह उपलब्ध करवाया जाएगा।
पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से जुड़े कार्यों को तुरंत करें पूरा
अरिंदम चौधरी ने जिला में लगने वाले सभी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इससे जुड़े सिविल कार्य, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम (एमजीपीएस) लगाने और इलेक्ट्रिक फिटिंग के जुड़े कार्यों को तुरंत पूरा करने को कहा ।
‘ऑक्सीजन मिक्स प्लान’ की रणनीति
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन युक्त बेड सुविधा के बेहतर प्रबंधन के लिए ‘ऑक्सीजन मिक्स प्लान’ के साथ रणनीति बनाएं। इसके लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट, प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) प्लांट और ऑक्सीजन सिलेंडर के मिश्रित प्रयोग की व्यवस्था बनाएं।
उन्होंने सराज, करसोग, सरकाघाट और जोगिंदरनगर में 50-50 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा तैयार करने की दिशा में काम करने को कहा। रधुनाथ का पधर में भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधा सृजित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कोरोना के मामलों और स्वास्थ्य जरूरतों के आंकड़ों का नियमित तौर पर विश्लेषण कर रणनीति बनाने को कहा।
कोविड टीकाकरण अभियान का भी लिया ब्यौरा
उपायुक्त ने बैठक में जिला में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान का भी ब्यौरा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में कोविड टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहा है। अभी तक कोरोना वैक्सीन की 4 लाख 69 हजार 878 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमंे 3 लाख 91 हजार 633 को पहली और 78 हजार 245 को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन में सामुदायिक भागीदारी से बड़ा सहयोग मिला है। इसमें पंचायत स्तरीय कोरोना प्रबंधन समितियां अहम रोल निभा रही हैं।  
नेरचौक अस्पताल में सोमवार से बहाल होगी ओपीडी
बैठक में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर.सी.ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में सोमवार 28 जून से आम मरीजांे की सुविधा के लिए ओपीडी सेवा बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अब केवल 6 मरीज हैं, उनकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। ऐसे में सोमवार से लोगों की सुविधा के लिए ओपीडी सेवा बहाल की जा रही है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने मंडी जिला में कोरोना की स्थिति और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए किए गए प्रबंधों व प्रस्तावित तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन दी।
ये रहे उपस्थित
अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर.सी.ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.एल.वर्मा, जिला चिकित्सा एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, जोनल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.एस. ठाकुर व डॉ. अरिंदम रॉय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here