बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम का हाल बेहाल, कई इलाकों में पानी भरा, ट्रैफिक जाम

0
7

[metadata element = “date”]

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कल रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे और गुरुवार यानी आज सुबह से बारिश का यह सिलसिला जारी है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव की मुसीबत ने दिल्ली वालों की टेंशन दोगुनी कर दी है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. गलियां पानी में डूबी हुई हैं.

जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच दिल्ली में कहीं बारिश से पेड़ गिरे तो कहीं जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है.

दिल्ली के प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास में गाड़ियां डूब गई हैं, उन्हें क्रेन से निकाला जा रहा है. हालांकि, इस रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here