ददाहु के साथ लगते जलाल पुल पर से गिरी 60 यात्री से भरी बस।

0
21

 नाहन – ददाहु के साथ लगते जलालपुल के पास एक निजी बस (मीनू कोच) दुर्घटना ग्रस्त हो गई बस मे 60 यात्री थे जिसमे 9 लोगो की मौत हो गई और अन्य घयलों को नाहन अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जिनका इलाज चल रहा है। गभीर रूप से घयलों को पी.जी.आई चंडीगड़ लेजाए गया।  बस दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाई बताई जा रहे है चालक बस से नियत्रण खो कर बस पुल की रेलिंग से टकरा कर खड्ड मे जा गिरी बस रेणुका से नाहन की तरफ जा रहे थी। प्रशासन ने फिलहाल मृतकों के परिजनों को 20 20 हजार जबकि घायलों के परिजनों को 5-5 हजार की फौरी राहत जारी की है  वहीं जिला उपायुक्त ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और एसडीएम नाहन को 20 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here