सोलन :कोविड-19 संक्रमित अभिभावकों के बच्चों की देखभाल का उचित प्रबन्ध

0
10
care of children of Covid-19 infected parents
Proper management of the care of children of Covid-19 infected parents

कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान में संकट का सामना कर रही मानवता को सम्बल प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन सोलन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। जहां एक और कोविड-19 पोजिटिव रोगियों को बेहतर उपचार एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वहीं ऐसे रोगियों के बच्चों के उचित वातावरण में रहने की व्यवस्था भी की गई है। यह जानकारी आज यहां जिला बाल संरक्षण इकाई की प्रवक्ता ने दी।  
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सोलन जिला के कोविड-19 संक्रमित अभिभावकों के बच्चों की देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित बनाई है। यह व्यवस्था ऐसे माता-पिता के लिए की गई है जो कोविड संक्रमण के कारण अस्पताल में उपचाराधीन हैं। विभाग द्वारा उन बच्चों के लिए भी व्यवस्था की गई है जिनके माता-पिता कोविड-19 संक्रमण के कारण  असमय काल का ग्रास बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की उचित देखभाल के लिए सोलन जिला के सुबाथु स्थित ‘शान्ति निकेतन चिल्ड्रन होम’ के साथ-साथ जिला के अर्की स्थित बाल आश्रम में पृथक व्यवस्था की गई है। यहां इन बच्चों की भोजन सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने का उचित प्रबन्ध किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि जिला सोलन के ऐसे बच्चों को सुबाथु स्थित केन्द्र में भेजने के लिए दूरभाष नम्बर 01792-275450, 94183-21547, बाल आश्रम अर्की में भेजने के लिए मोबाईल नम्बर 98051-84656, बाल कल्याण समिति के मोबाईल नम्बर 70183-64230 तथा जिला बाल संरक्षण इकाई सोलन से दूरभाष नम्बर 01792-225388 अथवा मोबाईल नम्बर 82192-44094 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संकट की इस घड़ी में ऐसे बच्चोें की उचित देखभाल के लिए यह जानकारी जन-जन तक पंहुचाएं ताकि महामारी के इस समय में आश्रय की राह तक रहे बच्चों को सहारा मिल सके और स्वस्थ वातावरण में उनकी उचित देखभाल की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की जानकारी उपरोक्त दूरभाष एवं मोबाईल नम्बरों पर प्रदान करें।    

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here