[metadata element = “date”]
शिमला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही शिमला में कोरोना के 378 मामले हो चुके हैं. इनमें 108 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
जानकारी के अनुसार तीन डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. आईजीएमसी अस्पताल की दो डॉक्टर की कोविड की रिपोर्ट भी देर शाम पॉजिटिव आई है. इनमें से एक डॉक्टर यूरोलॉजी विभाग के एचओडी की पत्नी हैं और इनकी 12 साल की बेटी भी कोरोना की चपेट में आई गई है.
वहीं केएनएच में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल हॉलिडे होम के कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे. सैंपल में कैटरिंग के लिए और रोस्टर में शामिल एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कर्मचारी के सम्पर्क में आने वाले संजोली के सिमिट्री क्षेत्र के 2 व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
रोहड़ू के टिक्कर में 12 मज़दूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राहत की बात ये है कि सभी को क्वारंटीन किया गया था और ये किसी के संपर्क में नहीं आए हैं. इसी के साथ अब जिला शिमला में कुल मामले 378 हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मामले बढ़कर के 108 हो चुके हैं.