24 घंटे में मिले कोरोना के 56 हजार से ज्यादा नए मरीज

0
8

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Cases in India) का आंकड़ा 19 लाख पार हो गया है. 24 घंटे में 56 हजार 282 नए केस मिले हैं. संक्रमण के चलते बुधवार को 904 लोगों ने जान भी गंवाई है. ये दूसरी बार हुआ है जब एक दिन में मरने वालों की संख्या ने 900 का आंकड़ा पार किया है. बुधवार को 45 हजार 540 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 40 हजार 699 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 13 लाख 28 हजार 336 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं.

प्रमुख राज्यों का हाल
>>महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. अब तक राज्य में 4.57 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

>>बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1610 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 42370 हो गई है. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.45 है. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 21992 है.

>>पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना के 2816 नए मामले सामने आए. यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83,600 हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 61 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना के कारण 1,846 लोगों की मौत हो चुकी है.

>>उत्तर प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 4154 नए मामले सामने आए. 40 मरीजों की मौत हुई है. इस तरह अब तक इस महामारी के कारण राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या 1857 तक पहुंच गई है. संक्रमितों की संख्या 1 लाख 04 हजार 388 हो गई है.

>>देश की राजधानी दिल्‍ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1076 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की संख्या फिर 10 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.93% का है. यानी यहां अब 7.18% एक्टिव मरीज ही बचे हैं, जबकि 2.82% मरीज़ों की मौत हो चुकी है.

रिकवरी रेट में 2% का इजाफा, डेथ रेट भी हुआ कम
भारत में कोरोना के नए केस आने के साथ ही पिछले एक दिन में रिकवरी रेट 2% की बढ़ोतरी के साथ 67% पर पहुंच गया. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मुकाबले भारत में केस मृत्यु दर (CFR) यानी सं​क्रमित लोगों में से जितनी मौतें होती हैं, वह काफी कम है. इसके अलावा, भारत की केस मृत्यु दर में पिछले महीने से ही गिरावट आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृत्यु दर 2.10% बताई थी जो कि अब 2.09% हो चुकी है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here