राजधानी शिमला में 3 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने.

0
5

शिमला में 3 नए केस, न्यू टूटु भी सील भराड़ी पुलिस लाइन का जवान पॉजिटिव, किन्नौर में 2 और मामले

Vivek Sood Tatkal Samachar

शिमला में 3 नए केस, न्यू टूटु भी सील भराड़ी पुलिस लाइन का जवान पॉजिटिव, किन्नौर में 2 और मामलेTatkal Samachar Vivek Sood ki Report, राजधानी शिमला में 3 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मंडी में पॉजिटिव मिले एडिशनल एडवोकेट जनरल के चपरासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह न्यू टूटू में रहता था। यहां रात को सेनिटाइजेशन के बाद एरिया को सील कर दिया गया। हरियाणा के सोनीपत से आये आढ़ती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।आढ़ती 21 जुलाई को सोनीपत से शिमला के ठियोग में पहुंचा था जहां पर वह पेड आईक्यू में रह रहा था।तीसरा मामला आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी का है, जहां पर आज भराड़ी पुलिस लाइन का एक जवान खांसी जुकाम की शिकायत के चलते ओपीडी में चेकअप के लिए पहुंचा था इसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद तीनों पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। पुलिस लाइन भराड़ी में भी जवान के कांटेक्ट में आए अन्य पुलिस कर्मियों की ट्रेसिंग की जा रही है और जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने तीन पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है। इसके अलावा 2 मरीज किन्नौर में पॉजिटिव मिले हैं। ये बिहार से आये मजदूर हैं और क्वारन्टीन में रखे गए थे। Editor Vivek Sood

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here