देश में वायरस को आए छठा माह शुरू हो चुका है। सबसे ज्यादा असर जून में देखने को मिला। इस दौरान गर्मी भी चरम पर रही और लॉकडाउन भी हटाया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि जून की तरह जुलाई भी अतिसंवेदनशील रह सकती है। जून में 3.48 लाख से अधिक संक्रमित मिले हैं। डाटा विशेषज्ञ दीपेंद्र राय बताते हैं कि जून में मरीज और मौत दोनों ही सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 31 मई तक देश में कुल मरीजों की संख्या 1,82,143 और 5,164 मरीजों की मौत हुई थी। अब बुधवार को कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 585,493 हो चुकी है। 17,400 लोग दम तोड़ चुके हैं। केरल के वरिष्ठ डाटा एक्सपर्ट जेम्स विल्सन का मानना है कि जुलाई में पांच से छह लाख मरीज आएंगे। जुलाई और अगस्त में जून से भी ज्यादा मरीज और मौतें दर्ज की जा सकती हैं।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *