चीनी ऐप पर बैन,भारत सरकार की इस कार्रवाई से अमेरिका खुश.

0
10

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो कहते हैं कि भारत ने जिस तरह के क्लीन ऐप अप्रोच को अपनाया है उससे भारत की संप्रभुतास एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा और मजबूत होगी। बता दें कि माइक पोंपियो इससे पहले चीन को धुर्त देश तक करार दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि चीन की विस्तारवादी नीति से दुनिया खासतौर से पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया में स्थिरता प्रभावित हुई है। 

भारत में चीनी ऐप बंद किए जाने पर अमेरिका ने तारीफ की है। विदेश मंत्री माइक पोंपियो कहते हैं कि इससे चीन को जो संदेश मिलना चाहिए था मिल चुका है।

15 जून को गलवान में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन में तनाव चरम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है तो आंखों में आखें डाल कर बात भी करना जानता है। यह बात अलग है कि उनकी तरफ से चीन का नाम नहीं लिया गया। चीन की हिमाकत का जवाब भारत दे रहा है और उसी क्रम में  भारत सरकार की तरफ से 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। भारत के इस कदम की अमेरिका ने सराहना की है। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here