शंघाई के काफी नजदीक उड़ा अमेरिकी लड़ाकू विमान, दोनों देशों में बढ़ सकता है तनाव

0
5

अमेरिका और चीन के बीच दिन-ब-दिन बढ़ती तल्खी के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ सकता है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान चीनी शहर शंघाई के काफी करीब पहुंच गया.

अमेरिका और चीन के बीच दिन-ब-दिन बढ़ती तल्खी के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ सकता है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान चीनी शहर शंघाई के काफी करीब पहुंच गया. इस समय दोनों देशों के बीच कई मसलों पर तनाव चल रहा है. हाल ही में दोनों देशों ने एकदूसरे के दूतावास तक बंद कर दिए थे. इस बीच अमेरिकी नौसेना की हिंद-प्रशांत महासागर में गतिविधि भी बढ़ी है. इसीलिए अमेरिकी लड़ाकू विमानों का शंघाई के करीब जाना चर्चा में बना हुआ है.

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक अमेरिकी नौसेना के पी-8ए पनडुब्बी रोधी विमान और ईपी-3ई टोही विमान रविवार को ताइवान के ऊपर से उड़ान भर रहे थे. यह हवाई क्षेत्र चीन के झेजियांग और फ्यूजियान समुद्री तटों के पास है. इन दोनों समुद्री तटों के पास ही चीन का शंघाई शहर स्थित है. खबर में दावा किया गया है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी उड़ान भरते हुए थोड़ी देर के लिए शंघाई के काफी करीब तक आ गए थे. खबर के मुताबिक अमेरिकी लड़ाकू विमान शंघाई से 76.5 किलोमीटर तक पास आ गए थे.

खबर में यह भी बताया गया है कि पेकिंग विश्वविद्यालय के थिंक टैंक साउथ चाइना सी स्ट्रैटजिक सिचुएशन प्रोबिंग इनीशिएटिव ने अमेरिकी लड़ाकू विमानों के गुजरने के ठीक बाद रविवार सुबह इस बारे में ट्वीट किया था. जिसके थोड़ी देर बाद संस्था ने इस बारे में एक और ट्वीट किया और अमेरिकी विमानों की वापसी की जानकारी दी. ट्वीट में बताया गया कि टोही विमान ताइवान के दक्षिणी भाग के पास पहुंचने के बाद वापस उड़ गए.

थिंक-टैंक ने इस मुद्दे पर रात में एक बार फिर से ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उसने कहा कि अमेरिकी नौसेना का विमान पी-8ए यूएसएस राफेल पेराल्टा, निर्देशित मिसाइल विध्वंसक के साथ शंघाई के पास उड़ान भर रहा था. खबर के मुताबिक ट्वीट में यह भी कहा गया है कि ‘यह एक संयुक्त ऑपरेशन हो सकता है?’ क्योंकि दोनों एक समान मार्ग का अनुसरण कर रहे थे.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here