धर्मशाला :उपभोक्ता अब स्वयं बिजली का बिल जेनरेट करें और भुगतान भी

0
6
Electricity Bill
Consumers now generate electricity bills themselves and also pay

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल एक धर्मशाला के सहायक अभियंता चरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कठिन समय में बिजली के उपभोक्ताओं को परेशानी से बचाने के लिए बिजली विभाग ने ऑनलाइन बिल जेनरेट करने की व्यवस्था की है। अब घरेलू व व्यवसायिक उपपभोक्ता अपने घर बैठे बिजली का बिल स्वयं जेनरेट करके भुगतान भी कर सकेंगे। उन्हें डब्लयूडब्लयू.एचपीएसईबी.इन/ट्रस्ट बेस बिलिंग/टीबीबीहोम पर क्लिक करना होगा और बिल बनाने के लिए 12 नम्बर में उपभोक्ता आईडी लिखकर एनएबल करना होगा। आईडी दोबारा डालने पर बिल की पुरानी रीडिंग दिखेगी उसको कन्फर्म करें। नेक्सट का बटन दवा कर मीटर की नई रीडिंग भरें और जेनरेट का बटन क्लिक करें, बिल जेनरेट हो जाएगा तथा बिल भरने का आप्शन भी आएगा।
  उन्होंने बताया कि उपभोक्ता डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नैट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं। बिल जेनरेट होने पर उपभोक्ता अपना बिल बिजली बोर्ड की साईट पर चैक भी कर सकते हैं और भुगतान भी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि भुगतान केवल ऑनलाईन ही करें क्योंकि सामाजिक दूरी रखने के चलते बिजली विभाग के काउंटर बंद रहेंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here