. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक सड़क हादसे (Road Accidents) में दादी और पोते की मौत हो गई. दरअसल, मैहतपुर क्षेत्र के चढ़तगढ़ में ट्रैक्टर-ट्राली और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. इसमें स्कूटी सवार 47 वर्षीय दादी और 2 वर्षीय पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला घायल है. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतकों की पहचान 47 वर्षीय उदयपुर निवासी मंजीत कौर और 2 वर्षीय गुरसाहिब पुत्र बलजिंद्र सिंह के रूप में हुई है, जबकि स्कूटी चालक राजविंद्र कौर पत्नी बलजिंद्र सिंह इस हादसे में घायल हुए है.
राजविंद्र कौर अपनी सास मंजीत कौर व बेटे गुरसाहिब को लेकर स्कूटी पर मैहतपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर के साथ स्कूटी की टक्कर हो गई, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. तीनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मंजीत कौर और गुरसाहिब को मृत घोषित कर दिया गया. एसपी अर्जित सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है