Shimla News : मुख्यमंत्री ने जाखू मंदिर शिमला में शीश नवाया

    0
    13
    CM-at-Jakhu-temple-tatkal-smachar
    Chief Minister bowed his head at Jakhu temple, Shimla.


    राम मंदिर अयोध्या में श्री रामलल्ला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जाखू मंदिर शिमला में शीश नवाया और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वह जाखू राम https://youtu.be/Mgz1uJ685ng?si=AuqTnyFFuyBfLUwz मंदिर आए हैं क्योंकि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त थे।

    उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिए जलाने और भगवान श्री राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखू मंदिर में हनुमान जी के साथ भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।


    इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर नगर निगम https://www.tatkalsamachar.com/government-committed-empowerment-farmers/ शिमला सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, ओएसडी रितेश कपरेट, शिमला-किन्नौर एपीएमसी के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, उपायुक्त आदित्य नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित भी रहे

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here