दुनिया की सबसे ऊंची टनल का हवाई सर्वे करेगा चिनूक

0
4

अटल टनल रोहतांग से भी साढ़े तीन किलोमीटर अधिक लंबी शिंकुला टनल के लिए हवाई सर्वे वायुसेना का सबसे अत्याधुनिक हेलीकाप्टर चिनूक करेगा। इस टनल के बनने से मनाली-कारगिल-लेह सड़क मार्ग में साल भर यातायात खुला रह सकेगा। 16600 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रा के नीचे से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी 13.5 किलोमीटर टनल होगी। अटल टनल रोहतांग समुद्र तल से 10040 फीट की ऊंचाई पर बनी है। 

टनल का निर्माण जल्द शुरू करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण चिनूक की मदद लेगा। डेनमार्क के तीन इंजीनियर 15 अक्तूबर से चिनूक के साथ हवाई सर्वे करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस सर्वे में मेकेनिकल और भूगर्वीय विज्ञानी शिंकुला टनल के साथ लगती जंस्कर रेंज की पहाड़ी में करीब 600 मीटर गहराई तक जांच करेंगे। सर्वे से पहले चिनूक हेलीकाप्टर में करीब 500 किलो बजनी डेनमार्क का एंटीना फिट होगा। इस सर्वे को एयरबोर्न इलेक्ट्रो मेगनेटिक सर्वे कहा जाता है। सर्वे में डेनमार्क और गुजरात की एक कंपनी के इंजीनियर शामिल होंगे।


आज पहुंचेगा चिनूक, सर्वे के बाद जल्द आमंत्रित होंगे टेंडर
राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण डीजीएम अनिल ने बताया कि बुधवार को स्तींगरी हेलीपैड में वायु सेना का चिनूक हेलीकाप्टर उतरेगा। इसी दिन हेलीकाप्टर में 500 किलो वजनी एंटीना फिट कर हवाई सर्वे का ट्रायल किया जाना है। हेलीपैड से इस पूरे हवाई सर्वे को कंडक्ट किया जाएगा। सर्वे के बाद जल्द शिंकुला टनल के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here