चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से औट तक की पहाड़ियों से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिस कारण इस रूट पर यातायात को बाधित कर दिया गया है। मंडी से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को वाया बजौरा से भेजा जा रहा है। सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और इस कारण यहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।