Chamba News : विधानसभा अध्यक्ष  ने  जल शक्ति विभाग के उप-मंडल कार्यालय नैनीखड्ड   का  किया शुभारंभ 

0
11
Vidhan Sabha Speaker -Jal Shakti Department's-Sub-Divisional Office Nainikhhad-tatkal samachar
Vidhan Sabha Speaker inaugurates Jal Shakti Department's Sub-Divisional Office Nainikhhad

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जल शक्ति विभाग के उप-मंडल कार्यालय नैनीखड्ड (डूंडियारा- बांग्ला) का शुभारंभ किया।


कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग के उप-मंडल कार्यालय (सहायक अभियंता) के शुरू होने से अब इस क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों के लोगों को विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधा होगी तथा इस क्षेत्र में जारी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यों में तीव्रता भी सुनिश्चित बनाई जा सकेगी ।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रदेश के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा भटियात विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागीय योजनाओं की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।


साथ में उन्होंने ये भी कहा कि कार्य योजना को व्यावहारिक रूप देने के लिए जारी वित्त वर्ष के दौरान जल शक्ति विभाग द्वारा 55 विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण पर 310 करोड़ रूपयों की धनराशि व्यय की जा रही है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगले दो वर्षों के दौरान पेयजल , सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण कार्यों एवं मल निकासी योजनाओं के लिए लगभग 300 करोड़ रूपयों की राशि से विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण का भी आकलन किया गया है।


अपने संबोधन में कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र भी किया ।


उन्होंने कहा कि गत वर्ष शुरू की गई 21 सड़क परियोजनाओं में से 11 सड़क परियोजनाएं इस क्षेत्र से संबंधित हैं । इसी तरह जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत 116 करोड़ रुपयों की https://tatkalsamachar.com/shimla-news-govind-sagar-lake-mandi-bharadi/ धनराशि इस क्षेत्र में व्यय की जा रही है। साथ में 82 करोड़ की लागत वाली नई योजनाओं के प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्थानीय लोगों समस्याओं का समाधान भी किया


विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया का इससे पहले अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने स्वागत किया। उन्होंने इस क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न विभागीय परियोजनाओं के तहत प्रगति की जानकारी भी प्रदान की।


इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद्, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम चुवाड़ी पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, लोक निर्माण दिवाकर सिंह पठानिया, https://youtu.be/dwd2AyA4xbI?si=YGthPc1JqflvcvtK विद्युत राजीव ठाकुर, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, जल शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, भटियात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में तरुण मल्होत्रा, राजीव कौशल, स्थानीय ग्राम पंचायत के उप प्रधान संजीव कुमार एवं ग्राम पंचायत वैली के उप प्रधान जैसी राम सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here