चंबा : अवैध खनन के खिलाफ सामूहिक एक्शन जरूरी -उपायुक्त

    0
    14
    illegal-mining-chamba-DC
    Collective action is necessary against illegal mining - Deputy Commissioner

    बिना पंजीकरण चल रहे वाहनों  को किया किया जाए जब्त.

    उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के मकसद से आयोजित त्रैमासिक  बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डीसी राणा ने विभिन्न उपमंडल अधिकारियों और खनन विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि संदिग्ध और संभावित स्थलों पर वे नियमित रूप से सप्ताह में कम से कम एक बार संयुक्त  निरीक्षण करना सुनिश्चित बनाएं।उन्होंने खनन विभाग को उन रास्तों को तुरंत  बंद करने के निर्देश दिए जो अवैध खनन के उद्देश्य से अवैध रूप से बनाए गए हैं।उन्होंने सभी विभागों को अवैध खनन रोकने के लिए के समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गत 3 माह में अवैध खनन के 167 चालान किए गए हैं जिसके तहत 6 लाख 88 हजार राजस्व प्राप्त किया गया है।


    उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले  ट्रैक्टर व अन्य वाहन  जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं, उन्हें जब्त करने की बात कही।उन्होंने कहा कि एक तो इस तरह के वाहन मालिक अवैध खनन में लिप्त हैं। वहीं बिना पंजीकरण ट्रैक्टरों को उपयोग में लाकर नियमों की अवहेलना भी कर रहे हैं ।उपायुक्त ने अवैध खनन के मामलों में सामूहिक कार्यवाही करने पर बल देते हुए   कहा कि  उपमंडलीय अधिकारी,खनन विभाग, पुलिस व वन विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अवैधखनन को लेकर प्रभावी कदम उठाएं। ताकि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके 


    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा रामप्रसाद, जिला राजस्व अधिकारी सुनील कैंथ, जिला खनन अधिकारी ज्योति कुमार पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, एसडीएम भटियात बचन सिंह, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, एसडीम चुराह गिरीश शर्मा, एसीएफ रजनीश महाजन, पवन कुमार तहसीलदार सलूणी,अशोक शर्मा नायब तहसीलदार चुवाडी, व कर्म  चंद नायब तहसीलदार तेलका व अन्य अधिकारी भी   उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here