मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत 326 करोड़ रुपये जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया

0
6

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के लिए 326 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया।

जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा सभी चार किश्तें जारी कर दी गई है। प्रत्येक किश्त के तहत 81.5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंनेे कहा कि इससे प्रदेश के हर घर में शीघ्र ही नल द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को हासिल करने में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर और जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केन्द्र सरकार के समक्ष इस मामले को प्रस्तुत करने के लिए किए गए अथक प्रयासों के कारण ही यह राशि प्रदेश को प्राप्त हुई है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here