खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शुक्रवार को घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत गाहर का दौरा करके वहां विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के लिए पंचायत जनप्रतिनिधि एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर सकते हैं।
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं तथा इन संस्थाओं के लिए मनरेगा, वित्त आयोग और अन्य माध्यमों से भारी बजट की व्यवस्था की है।
पंचायत जनप्रतिनिधियों को इसका लाभ उठाना चाहिए तथा अपने क्षेत्र की जरुरतों के अनुसार शैल्फ बनाने चाहिए। इसके अलावा विकास कार्यों मेें गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए।
इससे पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने दिवंगत पूर्व मुुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।