बिलासपुर जिला में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा- रोहित जम्वाल

0
4

बिलासपुर 8 जनवरी – जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह के आयोजन के लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कोविड-19 से सम्बन्धित सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी तथा सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रावमापा बाल (छात्र) में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति मुख्यातिथि शहीद स्मारण चंगर में माल्यार्पण करेंगे। इस अवसर पर भव्य मार्चपास्ट में पुलिस विभाग, होम गार्ड, एनसीसी, नेवल विंग की टुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों को समारोह से सम्बन्धित समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एएसपी अमित, एसडीएम रामेश्वर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, डीआरओ देवी राम, जिला के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here