बिलासपुर : मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की लंबित शिकायतों को तुंरत निपाटाएं विभाग- पंकज राय

0
10
Pankaj- Rai-Tatkal-Samachar.com
The department should immediately settle the pending complaints of Chief Minister's Service Resolution Scheme- Pankaj Rai

अधिकारी ‘नो मास्क-नो दर्शन’ को मंदिरों में करें लागू

जिला में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आज  उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की लम्बित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा कृत कार्यावाही से अगली सप्ताहिक मिंटिग में रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने समस्त मंदिर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं से कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाएं तथा मंदिर परिसर में “नो मास्क-नो दर्शन” को लागू करवाएं।
उन्होने एम्स प्रशासन को निर्देश दिए कि अनुबंधित एजैसी से नियम व शर्तोे के अनुसार ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए समयवद्ध रूप से कार्य आरम्भ करें तथा व्यवस्था होने तक ठोस कचरा को इकत्रित कर सप्ताहिक या मासिक आधार पर एसीसी बरमाणा को निष्पादन के लिए भेजना सुनिश्चित करें।

उन्हांेने उप निदेशक उच्च शिक्षा को स्कूलोें में ठोस कचरा प्रबंधन को पाठयोतर गतिविधियों के रूप में आरम्भ करने के निर्देश दिए ताकि विधार्थियों में बचपन से ही कचरा प्रवंधन के महत्व की समझ रहे और वे अपने जीवन में इसे अपनांए।
उन्होंने एसडीएम सदर, श्री नैना देवी केा केन्द्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त भूमी की पहचान करने के कार्य में गति लाने को कहा। उन्होंने लोनिवि को शहर के चम्पा पार्क या कालेज चैक मे हाई मास्क लाइट स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित कर लाइट हेतू पैडस्टल तैयार करने को कहा जिसके लिए धन का प्रावधन शीघ्र कर दिया जाएगा।

उन्होंने ‘कैच दी रेन’ कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी भवनों तथा स्कूल परिसरों में जल संरक्षण टैंक बनाने के निर्देश दिए ताकि भू-जल स्तर में वृद्धि हो सके।
उपायुक्त ने मानसून के दौरान हो रही भारी वर्षा से होने वाली घटनाओं से कोई जानमाल को नुकसान ना हो इसलिए सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को नदी नालों, खडडों के समीप अस्थाई झुग्गीयों में रहने वाले लोगों की पहचान कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी उपमण्ड़लधिकारीयों (ना.) को उनके अधिकार क्षे़त्रों में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटाने और प्रत्येक उपमड़ल में एक मक डमपिंग स्थल की पहचान करने को कहा। उन्होंने उपमण्ड़लधिकारी (ना.) सदर, तहसीलदार सदर को अन्य सम्बन्धित विभाग के समन्वय स्थापित कर बरमाणा चैक, घाघस, बैरी टाउन, कौल डैम चैक पर संयुक्त निरीक्षण कर ट्रकों की पार्किग के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि ट्रक सड़क पर पार्क ना करने पडें़। उन्हांेने भगेड व घुमानी चैक में सार्वजनिक उपयोग के लिए प्री-फैब्रिकेटिड़ शौचालय स्थापित करने तथा व्यापार मड़ण्ल से शौचालय के प्रबंधन करने को कहा।

इस अवसर पर एसडीएम सदर रामेशवर दास, एसीटूडीसी सिद्धार्थ आचार्य, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम, अधिशाषी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत एम.आर.परमार सहित बैठक में विभिन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here