सिरमौर : बसंत वर्मा ने पावटा सिविल अस्पताल का किया दौरा.

0
12
Sirmaur-Tatkal-Samachar.com
Sirmaur: Basant Verma visited Paota Civil Hospital.

सिरमौर में कोरोना कि संभावित तीसरी लहर को रोकने वबचाव के लिए गठित जिला निगरानी समिति के सदस्य व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणसिरमौर बसंत वर्मा ने पावटा में  सिविलअस्पताल का दौरा कर कोरोना महामारी की तैयारियों की जांच की तथा वहॉं मौजुदलोगों की समस्याओं को भी सुना।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पावटा के कार्यालयमें उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना महामारी की तीसरी रहर को रोकने केलिए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों काटीकाकरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने राजपुर पंचायत में लागों को कोविड-19संक्रमण से  को रोकने के लिए प्रदेशसरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने बारे अपील की। 

उन्होने मौके पर कोरोनाएसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए बसों में बैठने की क्षमता का निरीक्षण कियाऔर उपस्थित सवारियों से निश्चित दूरी, मास्क पहनने और सेनेटाईजर का इस्तेमालकरने के लिए प्रेरित किया।बसंतवर्मा ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में गठित जिलानिगरानी समिति आने वाले दिनों में सिरमौर के लगभग सभी उप मंडलों का दौराकरेगी व कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिला में की जा रहीतैयारियों का अवलोकन करेगी।  

  इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेकमहाजन, बीडीओं पांवटा साहिब गौरव धीमान व बीएमओ पांवटा अजय दियोल उपस्थितरहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here