
बिलासपुर 22 जुलाई – सहायक अधिशाषी अभियंता उपमंडल-1 शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि उप मण्डल न-1 के अंतर्गत आने वाले अनुभाग जबली में कोठीपुरा फीडर पे आपातकालिन लाइन शिफ्टिंग का कार्य करने के करण 11 के.वी. कोठीपुरा फीडर के समोला, मण्डी मानवा, नौणी, पंडगल, कोठीपुरा, चंगर पालसिं, भाग्य होटल, नोआ, परोही, चिल्ला व आसपास के क्षेत्र में 23 जुलाई को प्रातः 9 बजे स आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम की परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Attachments area.