Two-day talent hunt and fresher party successfully concluded at APG Shimla University Students displayed the colours of different cultures of the state and country on the stage Shimla,
स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय टैलेंट हंट और फ्रेशर पार्टी का वीरवार और शुक्रवार को विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भावना वर्मा और एमबीए विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा की अगुवाई में विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजन किया गया। इस अवसर पर एपीजी विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी प्रो. डॉ. अश्वनी शर्मा और डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डॉ. नीलम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि और वशिष्ठ अतिथि के रूप में टैलेंट हंट व फ्रेशर पार्टी में शिरकत की, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से डॉ. अंजली शर्मा और शिमला से सामाजिक कार्यकर्ता विनीता चौहान, एडवोकेट प्रियंका दौलटा फ्रेशर पार्टी में बतौर जज शामिल रहीं। इस समारोह के पहले दिन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर गीत संगीत, पोस्टर मेकिंग, पर्यावरण बचाओ लेखन, हास्य कविताएं, नाटक, कविता पाठ कर अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि दूसरे दिन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नए छात्रों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
प्रेशर पार्टी पार्टी में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के नए व पुराने विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रेशर पार्टी का विषय नए और वरिष्ठ विद्यार्थियों के बीच नेतृत्व, अनुशासन, सौहार्दपूर्ण मेल जोल, विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थी हिमाचली व भारतीय व पश्चिमी परिधानों मे सज्जे दिखे और मंच पर रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विश्वविद्यालय में लगभग भारतीय और हिमाचली विद्यार्थियों सहित विदेशी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। परिचय के दौर के बाद नए छात्र रैंप पर चले और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
फ्रेशर पार्टी के दौरान नए विद्यार्थियों ने बताया उन्हें एपीजी विश्वविद्यालय शिमला विश्वविद्यालय से अपने भविष्य को सही दिशा में ले जाने और आगे कामयाब इंसान बनने की उम्मीद करते हैं और यहां अध्ययन करने के लिए शांत, हरियाली, सुरम्य और सौहार्दपूर्ण माहौल है और विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं हैं। समारोह में उपस्थित जजों ने वर्तमान समय की चुनौतियों से निपटने संबन्धित सवाल पूछकर प्रतिभागी विद्यार्थियों के ज्ञान, विचार और प्रतिभा को जानने का प्रयास किया और विद्यार्थियों ने बिना झिझक जजों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
जजों के सवाल मुख्य नशाखोरी को खत्म करने, महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक आपदा, ग्लोबल वार्मिंग, संस्कृति व संस्कृति का संरक्षण, मनपसंद विषय, सोशल मीडिया, गुरुजनों, माता पिता की भूमिका और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रहे। फ्रेशर पार्टी में सफल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों व जजों ने पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विधि संकाय की एलएलबी की छात्रा आर्या रत्त्न के सिर पर सज्जा मिस फ्रेशर का ताज, जबकि हिमांशु मिस्टर फ्रेशर बनें, वहीं प्रथम रनर अप में प्रियांशु, मुस्कान, द्वितीय रनर अप में दीपक, लवप्रीत, मिस्टर पर्सनैलिटी में आशीष और मिस पर्सनैलिटी में मानवी विजेता रहीं। फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण हिमाचली पहाड़ी नाटी, हिंदी फिल्मी गाने, पंजाबी गाने, और अफ्रीकी व नेपाली छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य रहा। विश्वविद्यालय के ड्रामा सोसाइटी के कलाकारों ने भी अपने गायन का जादू बिखेर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका, एकल गीत व समूह नृत्य भी दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अश्वनी शर्मा और प्रो. डॉ. नीलम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान ही नहीं होता, बल्कि विश्वविद्यालय विभिन्न विचारों, नवाचारों, नव विद्याओं को सीखने -संवारने और विभिन्न संस्कृतियों का मेल मिलाप और युवाओं में नेतृत्व गुण और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं का साझा प्लेटफार्म भी है। डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा समारोह में दिखाई प्रतिभा और सृजनात्मकता की सराहना की।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि प्रो. अश्वनी शर्मा और वशिष्ठ अतिथि प्रो. डॉ.नीलम शर्मा, कुलसचिव प्रो. डॉ. आर. एल. शर्मा, डॉ. अंजली शर्मा, विनीता चौहान, एडवोकेट प्रियंका दौलटा ने टैलेंट हंट और फ्रेशर पार्टी में प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान, सलाहकार इंजीनियर सुमन विक्रांत, डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. आनंदमोहन शर्मा, विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनिंदर कौर, डीन इंजीनियरिंग प्रो. डॉ. अंकित ठाकुर और सभी संकायों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…