सुशांत केस:ड्रग्स मंडली पर एक्शन जारी

0
13

[metadata element = “date”]

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गुरुवार को मारी गई रेड में पकड़े गए ड्रग पैडलर राहिल विश्राम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. यानि अगले 14 दिन तक राहिल जेल में रहेगा, इस बीच यदि NCB को किसी किस्म की पूछताछ उससे करनी होगी तो वो की जा सकती है. बता दें कि इससे पहले अन्य ज्यादातर आरोपियों के लिए भी NCB ने ज्युडिशियल कस्टडी ही मांगी थी.

बॉलीवुड की ड्रग सप्लाई चेन में राहिल बड़ा मोहरा है. एनसीबी की मुंबई टीम ने गुरुवार को चलाए गए एक ऑपरेशन में बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाले राहिल को गिरफ्तार किया था. NCB की कोशिश इस पूरी चेन को क्रैक करने की है.

NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस छापेमारी में तकरीबन 500 ग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है जिसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था.

रिया चक्रवर्ती जिस केस में फंसी हैं उसी मामले की तहकीकात करते हुए समीर वानखेड़े और उनकी टीम को राहिल की डिटेल्स मिलीं जो कि सीधे तौर पर इस नेटवर्क से कनेक्ट होती हैं. जिसके बाद राहिल के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा गया. गुरुवार को शुरू हुई ये रेड अगले दिन सुबह तक चली जिसके बाद वहां से उच्च क्वालिटी का हशीस (जिसे हिमाचल की मनाना क्रीम नाम से भी जाना जाता है) प्राप्त हुई.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here