तेल कुएं में लगी आग दो फ़ायरफ़ाइटर की मौत.

0
9

असम के तिनसुकिया ज़िले में ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक तेल कुएं में मंगलवार को लगी भयानक आग पर क़ाबू पाने के दौरान दो फ़ायरफ़ाइटर्स की मौत हो गई है.

बुधवार सुबह दोनों फ़ायरफ़ाइटर्स का शव तेल के कुएं के पास मौजूद एक तालाब से बरामद किया गया.

मृतकों की पहचान दुर्लभ गोगोई (35) और तिखेस्वर गोंहाई (55) के रूप में की गई है.

ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रवक्ता त्रिदीप हज़ारिका ने अपने दोनों कर्मी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, “स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ़ की मदद से आज सुबह हमारे दोनों फ़ायरफ़ाइटर्स का शव तेल के कुएं के पास मौजूद एक तालाब से बरामद किया गया.”

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here