मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले मे आज कोविड-19 के 296 सेम्पल लिए गए, जिनमें 1 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव व 124 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 171 सेम्पल जांच के लिए इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल शिमला भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों में 70 वर्षीय पुरूष बटसेरी सांगला गांव से संबंधित है।
डाॅ नेगी ने बताया कि जिले में अब तक 18,252 कोविड सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें 1311 मामले पाॅजिटिव आए हैं तथा 1265 कोविड रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 30 मामले सक्रिय हैं। कोरोना के कारण जिले में 16 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।
डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में जांच दर प्रति 100 जनसंख्या पर 20.20 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने की दर 96.49 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोविड सक्रिय मामलों में 23 रोगी गृह संगरोध, 4 इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला व 3 जिला कोविड केयर केन्द्र रिकांग पिओ में दाखिल हैं।