शिमला. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को चौबीस घंटे में कोरोना ने 20 लोगों की जान ली है. इनमें सबसे अधिक 11 मौतें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में हुई है. मृतकों में एक 30 साल की गर्भवती भी शामिल थी.
कहां-कहां आए कितने मामले
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 48354 पहुंच गया है.39801 मरीज ठीक हो चुके हैं. 7725 सक्रिय मामले हैं. अब तक और 783 संक्रमितों की मौत हुई है.हिमाचल में शुक्रवार को चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 651 नए मामले आए हैं. शिमला 166, कांगड़ा 78, मंडी 170, चंबा 61 बिलासपुर 45, किन्नौर 15, सोलन 46, कुल्लू 37, ऊना 21 और हमीरपुर में 26 नए मामले आए हैं.