नेहरू युवा केन्द्र के प्रभावी कामकाज, उचित
कार्यक्रम योजना, समन्वय, पारदर्शिता, निगरानी व कार्यन्वयन सुनिश्चित
करने के लिए जिला सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त राजेश्वर गोयल की
अध्यक्षता में की गई।
उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक
कार्य योजना में आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19 ‘बदलकर अपना व्यवहार करो
कोरोना पर वार’ का प्रचार-प्रसार, फिट इंडिया मोमेंट के अंतर्गत युवाओं
को प्रशिक्षण प्रदान करना, युवा को क्लीन-विलेज, ग्रीन-विलेज और जल जागरण
अभियान और युवा मण्डल विकास अभियान तथा राष्ट्रीय महत्वों के विभिन्न
दिवसों व सप्ताहों को मनाने जैसे विभिन्न मुख्य कार्यक्रमों को शामिल
किया जाएगा।
बैठक में नेहरू युवा कार्यक्रमों के विभिन्न क्रियाकलापों के क्रियान्वयन
के लिए प्रशासनिक स्तर पर नोडल अधिकारियों को मनोनित किए गए। नेहरू युवा
केन्द्र की वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया
गया।