40 साल में पहली बार जीडीपी में भारी गिरावट

0
15

[metadata element = “date”]

नई दिल्ली. देश की जीडीपी ग्रोथ (India GDP Data Today) के आंकड़े आज जारी होंगे. कोरोनाकाल (Coronavirus Pandemic) में अर्थव्यवस्था की तस्वीर कैसी रही, अप्रैल से जून के दौरान जीडीपी के आंकड़े से ये तस्वीर साफ होगी. देश के सेंट्रल बैंक आरबीआई से लेकर दुनिया की कई रेटिंग एजेंसियां जीडीपी में भारी गिरावट की आशंका जता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में मंदी में फिसल सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये 40 साल में पहली बार होगा.

पोल के मुताबिक़, भारत की अब तक दर्ज सबसे गहरी आर्थिक मंदी इस पूरे साल बरक़रार रहने वाली है. इस पोल के मुताबिक़ चालू तिमाही में अर्थव्यवस्था के 8.1 फीसदी और अगली तिमाही में 1.0 फीसदी गिरने का अनुमान है

फिक्की सर्वे में भी गिरावट की आशंका– उद्योग मंडल फिक्की ने जुलाई में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर नकारात्मक रहेगी. फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था 4.5 प्रतिशत नीचे जाएगी.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here