यूईए में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कम से कम 10 सदस्य कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इनमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं जिनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सपोर्ट स्टाफ़, नेट बॉलर और एक टीम अधिकारी की पत्नी समेत कुल 10 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं.
कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल की निर्धारित तारीख़ टालनी पड़ी थी और वेन्यू को भारत से संयुक्त अरब अमीरात शिफ़्ट करना पड़ा था.
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करने वाली थी.
टीम के 10 सदस्यों के कोविड-19 पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब यह ट्रेनिंग सेशन एक सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं.
वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि सुरेश रैना व्यक्तिगत वजहों से भारत लौट गए हैं और इस आईपीएल सीज़न में नहीं खेल पाएंगे.
ट्वीट में टीम के सीईओ केसी विश्वनाथन के हवाले से कहा गया है, “चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी स्थिति में रैना के परिवार को पूरा सहयोग देगी.”
हालांकि रैना को किन कारणों से भारत लौटना पड़ा, इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट पर न सिर्फ़ कोरोना महामारी बल्कि सीमा पर भारत-चीन संकट की वजह से भी संकट के बादल छाए रहे.
पहले कोरोना महामारी की वजह से कई इसकी तारीख़ टालनी और वेन्यू बदलना पड़ा. बाद में चीनी कंपनी वीवो के इसके टाइटल स्पॉन्सर होने को लेकर काफ़ी विवाद हुआ.
गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारत में चीनी कंपनियों का विरोध बढ़ रहा था. बढ़ते विरोध के बाद वीवो का 440 करोड़ रुपए का क़रार इस साल के लिए रद्द करना पड़ा. इसके बाद फ़ैंटेसी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म ड्रीम 11, साल 2020 के लिए आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बना.