आंध्र प्रदेश दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर कार में बंद हो जाने से 6-वर्षीय तीन बच्चियों की दम घुटकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाहर खेलते समय तीनों कार के अंदर चली गई थीं और संभवत: दरवाज़े ऑटोमैटिकली बंद हो गए। घंटेभर तलाशने के बाद अभिभावकों को बच्चियां बेहोश मिलीं जिन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रेमल्ले गांव स्थित मोहन स्पिन टेक्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के क्वार्टर्स में अपसाना, यासीन और परवीन नाम की तीन बच्चियां अपने घर के सामने पार्क की गई कार में खेल रही थीं, तभी अचानक कार का दरवाजा लॉक हो गया। कार में फंसी बच्चियों ने बाहर निकलने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकीं और सांस ना ले पाने के कारण कार के अंदर ही बेहोश हो गईं।
वहीं दूसरी तरफ, अपनी बच्चियों की तलाश में माता-पिता काफी देर तक उधर-इधर ढू्ंढते रहे, लेकिन आखिर में तीन बच्चियों को घर के सामने खड़ी कार में बेहोश पड़ा देखा। उन्होंने कार के दरवाजा खोलकर देखा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे क्वार्टर में मातम का माहौल छा गया है।